जांजगीर-चांपा. सारागांव थाना क्षेत्र के रोहदी गांव में बिस्तर में सोए 3 वर्ष की बच्ची को सांप ने डस लिया और बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े और मिलन राठौर ने बताया कि बच्ची अपने परिवार के साथ बिस्तर में सोई थी. इसी दौरान सांप ने बच्ची को काट लिया. इसके बाद परिजन को पता चला तो परिजन बच्ची को आनन-फानन से बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची काव्या सोनवानी की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है.