JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला, इसी हफ्ते खेत में मिला था 2 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. गांव में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. इसी हफ्ते खेत में 2 मगरमच्छ मिले थे, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था. कोटमीसोनार में छग का पहला क्रोकोडायल पार्क है, जहां 4 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है.



इसे भी पढ़े -  Korba Judgement : बिजली चोरी के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, उपभोक्ता पर 5 लाख 88 हजार का जुर्माना और 2 महीने के कारावास की सजा...

दरअसल, कोटमीसोनार गांव की डबरी में लोगों ने 2 फ़ीट के मगरमच्छ को देखा, फिर लोगों ने उसका रेस्क्यू किया और क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छ को शिफ्ट किया गया है. कोटमीसोनार गांव में जिसे भी खुले में घूमते मगरमच्छ मिलता है, वह क्रोकोडायल पार्क में ले जाकर छोड़ देता है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

error: Content is protected !!