JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला, इसी हफ्ते खेत में मिला था 2 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. कोटमीसोनार गांव की डबरी में 2 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. गांव में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. इसी हफ्ते खेत में 2 मगरमच्छ मिले थे, जिसे क्रोकोडायल पार्क में शिफ्ट किया गया था. कोटमीसोनार में छग का पहला क्रोकोडायल पार्क है, जहां 4 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले में महिला सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड में, पहले 12 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तार, अब भी 1 आरोपी फरार, 16 म्यूल अकाउंट के खिलाफ हुई थी FIR

दरअसल, कोटमीसोनार गांव की डबरी में लोगों ने 2 फ़ीट के मगरमच्छ को देखा, फिर लोगों ने उसका रेस्क्यू किया और क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छ को शिफ्ट किया गया है. कोटमीसोनार गांव में जिसे भी खुले में घूमते मगरमच्छ मिलता है, वह क्रोकोडायल पार्क में ले जाकर छोड़ देता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

Related posts:

error: Content is protected !!