जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी का नाम अजय खूंटे है और वह कुरमा गांव का निवासी है. मामले में अन्य 5 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों ने 4 लाख 50 हजार की ठगी की है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय खूंटे एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा कुरमा गांव की विवादित भूमि जो बैंक में बंधक होने के बावजूद भी पीड़िता महिला के साथ सौदा कर शपथ पत्र में इकरार कर 4 लाख 50 हजार रूपये ले लिया. इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और धोखाधडी कर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने जांच की और फरार आरोपी अजय खूंटे को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.