जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल पर रेप की FIR दर्ज हुई है. अकलतरा की महिला ने FIR दर्ज कराई है. विजय खांडेल, अकलतरा नपा में वार्ड 16 का पार्षद है, जो FIR के बाद फरार हो गया है, जिसकी अकलतरा पुलिस तलाश कर रही है.
महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पार्षद विजय खांडेल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. 3 साल से पार्षद विजय खांडेल टालते आ रहा है. विजय खांडेल, शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. पार्षद विजय खांडेल, शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया जा रहा था. इसके बाद महिला ने अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित