कोरबा. करतला विकासखण्ड के गिधौरी गांव में नाग पंचमी पर ‘नगमत’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और जमकर आनंद लिया. यहां बैगा द्वारा पूजा भी की गई. बैगा ने बताया कि यह पूजा पिछले 30 वर्षों से की जा रही है.



यह ‘नगपत’ की पूजा नागपंचमी के दिन की जाती है. इस अवसर पर ग्रामीण कीचड़ में सांप की तरह लोटते हुए नजर आते हैं, जिन्हें बैगा के द्वारा मंत्रों से सामान्य रूप में किया जाता है. यह पूजा, अच्छी फसल और सांप से बचने के लिए ग्रामीण करते हैं.






