मालखरौदा. चारपारा में ‘पर्यावरण जनजागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे मौजूद रही. कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लकेश्वरी लहरे, चंद्रपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह, हेम यादव, पालूराम भारद्वाज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता, मितानिन दीदीयों, महिला समूह और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर स्कूल परिसर और पंचायत भवन में पौधरोपण किया गया.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे ने कहा कि धरती पर रहने वाले सभी जीवों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. पौधरोपण अभियान को गति देने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी है. पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी से सरकारी भूमि के साथ-साथ अपनी निजी भूमि पर भी पेड़ लगाने की अपील की है.