मालखरौदा. नवागांव के आश्रित ग्राम सारसडोल गांव में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर मा आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद के अध्यक्ष कवि वर्मा शामिल हुए. शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की पूजन के साथ की गई.
इस मौके पर मुख्य अतिथि कवि वर्मा ने अपने उद्धबोधन में आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद किया. ऐसे ही अलग-अलग स्थानों में और भी आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद से जोड़ने की आव्हान किया.
भठोरा सरपंच ने भी क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा की आयुर्वेद हमारी अपनी चिकित्सा पद्धति है, यह रोगों का लाक्षणिक चिकित्सा के बजाय जड़ से समाप्त करता है, साथ ही यह किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं छोड़ता. भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राजेश चंद्रा ने अपने उद्बोधन में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित उक्त शिविर में अधिक का अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए अपील की.
शिविर में डॉ. जवाहरलाल बंजारे ने विभागीय जानकारी प्रस्तुत की एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया. डॉ मोनिका गबेल, डॉ. आकांक्षा वैस ने 321 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क औषधियां प्रदान किया. साथ ही 45 लोगों का शुगर और 32 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच की गई. इस कार्य में विभागीय कर्मचारी महेंद्र पटेल, दुजेराम टंडन, ओंकार साहू अशोक सिंह, बरतराम सहिस, ओमप्रकाश पात्रे, हेमकुमार रात्रे, बसंती खूंटे, रघुवर सिदार, घनश्याम यादव एवं योग प्रशिक्षक डिलेश्वर सिंह रात्रे, फुलेश्वर सिंह मैत्री के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का सहयोग रहा.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य बसंती आनंददास महंत, खेमड़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि भोजराम साहू, भठोरा के सरपंच रानू संतोष चंद्रा, मुंशीलाल रात्रे, मोहनलाल खांडे, भुवनेश्वर खांडे, लकेश्वर चंद्रा, विष्णु दयाल चंद्रा, नत्थू लाल खांडे, तुलसीराम यादव, कुंजराम चंद्रा उपस्थित रहे.