Pamgarh News : विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में राष्ट्रीय तिरंगा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

पामगढ़. एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में राष्ट्रीय तिरंगा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र 2025 के तहत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा भारत देश के रक्षा सेवा में काम कर रहे भारत के वीर जवानों के लिए राखियां भेजी गई ।



इस अवसर पर तिरंगे के महत्व पर जोर देते हुए विद्यालय के संचालक नरेंद्र पांडे ने कहा कि “तिरंगा हमारे देश की अस्मिता, स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है, हमें हमारे राष्ट्रध्वज का सदैव आदर एवं सम्मान करना चाहिए ,
साथ ही मैं उन वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने इस तिरंगे की शान के लिए अपने सर्वस्व को बलिदान कर दिया ऐसे भारत माता को मेरा सादर नमन है।”
समस्त विद्यालय परिवार द्वारा भारतवर्ष के प्रत्येक युवाओं से देशप्रेम, एकता और अनुशासन की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!