सक्ती. हसौद में नास्ता करने गए युवक की बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, डभरा क्षेत्र के फरसवानी के रूपेंद्र खांडे ने बताया कि वह अपने साढू के लड़के अनुराग भारद्वाज के साथ सामान लेने हसौद गया था. सामान लेने के बाद दोनों नास्ता करने मेन रोड के होटल में गए थे और बाइक को बाहर खड़ी किया था. वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली थी. रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.