सावन का पहला रविवार, बाबा भक्तों के लिए रहा खास, नदी से जल भरकर बाबा यादराम का किया जलाभिषेक, गजब का दिखा उत्साह

क्ती जिले के मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव में विराजित महाकाल यादराम बाबा धाम में सावन को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह रहा. रविवार 13 जुलाई को सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया. रविवार और गुरुवार बाबा महाकाल यादराम का विशेष दिन है, जिसके चलते सावन में रविवार को जलाभिषेक किया जाता है. सभी बाबा भक्त बाबा गीत की धुन पर थिरकते नजर आए.



 

 

– मंदिर के संचालक श्री धनीराम साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में सावन जल यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसमें महाकाल यादराम बाबा के भक्त अपनी श्रद्धा से भेड़ीकोना की बोराई और सोन नदी के संगम से कांवड़ में जल भरकर डोंगरीडीह पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो श्रद्धालु रविवार को भेड़ीकोना की बोराई नदी से कांवड़ में जल भरकर बाबा धाम डोंगरीडीह पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया.
खास बात यह भी है कि यहां छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्त महाकाल यादराम बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

 

 

– आपको बता दें कि श्रद्धालुओं में महाकाल यादराम बाबा के प्रति बड़ी आस्था है, इसलिए श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल जाकर बोराई और सोन नदी के संगम से जल भरकर कांवड़ यात्रा करते हुए बाबा धाम पहुंचते हैं. इसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग लेती हैं. भक्तों की मानें तो यहां बाबा के दरबार में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर भक्त पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के महाकाल यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले भक्तों में महाकाल यादराम बाबा के प्रति काफी आस्था है. बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों बताते हैं कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है. इसी लिए दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बाबा यादराम का रविवार और गुरुवार विशेष वार होता है, इसके लिए बाबा धाम में रविवार को सावन माना जाता है और जल चढ़ाया जाता है. पहले रविवार को बाबा भक्त उत्साही नजर आए और बाबा का जलाभिषेक किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!