खरौद. धार्मिक नगरी खरौद में विराजित भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन करने महंती पाणिनी वैदिक संस्कृत विश्विद्यालय उज्जैन के कुलपति मिथला प्रसाद त्रिपाठी पहुंचे. इस दौरान महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास मौजूद थे. दर्शन के बाद कुलपति मिथला प्रसाद ने कहा कि दर्शन कर मन प्रफुल्लित है, क्योंकि वे खुद भी महाकाल की नगरी से पहुंचे हैं.
आपको बता दें, छग की काशी के नाम से धार्मिक नगरी खरौद विख्यात है और यहां स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में लक्षलिंग है, जहां एक लाख चावल चढ़ाया जाता है. भगवान दर्शन की बड़ी मान्यता है, इसलिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं.