Kharod Temple : खरौद में विराजित भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन करने पहुंचे उज्जैन के कुलपति, महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास रहे मौजूद

खरौद. धार्मिक नगरी खरौद में विराजित भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन करने महंती पाणिनी वैदिक संस्कृत विश्विद्यालय उज्जैन के कुलपति मिथला प्रसाद त्रिपाठी पहुंचे. इस दौरान महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास मौजूद थे. दर्शन के बाद कुलपति मिथला प्रसाद ने कहा कि दर्शन कर मन प्रफुल्लित है, क्योंकि वे खुद भी महाकाल की नगरी से पहुंचे हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

आपको बता दें, छग की काशी के नाम से धार्मिक नगरी खरौद विख्यात है और यहां स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में लक्षलिंग है, जहां एक लाख चावल चढ़ाया जाता है. भगवान दर्शन की बड़ी मान्यता है, इसलिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!