Sakti FIR : देवरमाल गांव में व्यक्ति से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के देवरमाल गांव में युवक कमल दास टंडन ने निर्मल खूंटे के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले कमलदास टंडन के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, देवरमाल गांव के निर्मल खूंटे ने बताया कि वह देवरमाल के किसान के खेत में रोपा लगाने के लिए गया था, जिसकी मजदूरी की राशि लेने वह देवरमाल गांव गया तो वहां कमल दास टंडन ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर लकड़ी के डंडे से मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

इसकी वजह से वह बेहोश होकर गिर गया. सिर में चोट लगने से खून निकलने लगा. गांव के कुछ लोग आकर बीच-बचाव किया. इधर, सक्ती पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक कमल दास टंडन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa-Saragaon News : जाटा में 39 किसानों की फ़सल को तहसीलदार ने किया जब्त, तीन साल से लगातार हो रही फ़सल जब्ती की कार्रवाई

error: Content is protected !!