Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा) में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 13 अगस्त तक प्रवेश लेने पर 50% की छूट…

अकलतरा. आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर जैन मंदिर के पास,अकलतरा के स्थापना दिवस 13 अगस्त एवं सफलता के 17 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री ऋषभ शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा) में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 13 अगस्त तक प्रवेश लेने पर 50% छूट प्रदान किया जा रहा है । यह निर्णय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक बोझ के पूरी कर सकें,शुल्क में छूट की यह महत्वपूर्ण पहल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी, जिससे विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

अग्रलिखित पाठ्यक्रमों में विशेष छूट की व्यवस्था की गयी है जैसे -बीए,बीएससी,बीसीए,डीसीए,पीजीडीसीए,एमसीए,बिलिब,एमलिब,एमएससी, एमए,एमएसडब्लू, एमबीए,एचएसआई इत्यादि। उपरोक्त पाठ्यक्रमों की परीक्षा केंद्र श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल रहेगा।*

महाविद्यालय और आईटीआई की उपलब्धियां-
– श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय और श्री ऋषभ आईटीआई बनाहिल अकलतरा ने अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
– महाविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
– आईटीआई में विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे कि इलेक्ट्रिशियन,फिटर,कोपा,एचएसआई।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

error: Content is protected !!