Birra Good News : ढाबा संचालक में मानवता के नाते पेश की मिसाल, बैग में रखे एक लाख को मालिक तक पहुंचाया

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र में ढाबा संचालक में मानवता की मिशाल पेश की है. 1 लाख से भरे बैग को उसके मालिक तक पहुंचाया है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.



दरअसल, जैजैपुर निवासी ध्रुव अग्रवाल, ढाबा में बैग में रखे पैसो को भूल गया था. जब ढाबा संचालक ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें 1 लाख रुपये थे. इसके बाद बैग के मालिक की तलाश की गई और फिर बैग से भरे रुपये को मालिक के हवाले कर दिया गया. इस बात की क्षेत्र में तारीफ के साथ चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!