Janjgir Ganeshotsav : मयूर महल की तर्ज पर आकर्षक सजावट, 20 फीट ऊंचे बाल गणेश की प्रतिमा विराजित, गणेश उत्सव की धूम… Photo

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के पास मयूर महल की तर्ज पर आकर्षक सजावट कर 20 फीट ऊंचे बाल गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है. गणेश प्रतिमा विराजित होने के बाद लोगों की भीड़ जुट रही है और आकर्षक सजावट, लाइटिंग देखकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.



कलकत्ता से आए कलाकारों ने ढाई महीने की मेहनत से पंडाल को मयूर महल का रूप दिया है, जहां आकर्षक सजावट सभी का मन मोह रहा है और दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आपको बता दें, यहां हर साल अलग अंदाज में पंडाल को सजाया जाता है, जो आकर्षण का केंद्र रहता है.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!