जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव में सरपंच के पिता के गले में पहने सोने के लॉकेट की लूट हुई है. बाइक सवार 2 बदमाश लॉकेट छीनकर भागे हैं. लॉकेट की कीमत 50 हजार है. किराना दुकान में सामान लेने के बहाने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
लछनपुर गांव के सरपंच के पिता दुखीराम कुर्रे ने बताया कि जब वे दुकान पर थे, तभी बाइक से 2 बदमाश पहुंचे. फिर 1 बदमाश, दुकान में समान लेने के बहाने पहुंचा और गले में पहने लॉकेट को छीनकर भाग निकले, वहीं दूसरा बदमाश बाइक पर ही बैठा था. फिलहाल, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले में जांच करेगी.