जजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगुहडीह गांव महिला लक्ष्मीन बाई कश्यप ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. निजी अस्पताल जांजगीर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, 3 दिन पहले नेगुहडीह गांव की महिला लक्ष्मीन बाई कश्यप ने जहर सेवन कर ली थी. परिजन को इसकी जानकारी होने पर महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की आज सुबह मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरकार महिला ने किस वजह से जहर का सेवन किया है ?