जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में NHM कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करने के लिए भीख मांगी. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी भी शामिल हुए. यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. NHM कर्मचारियों ने धरना स्थल हॉकी मैदान से रैली निकाली, जो कचहरी चौक तक पहुंची.
आपको बता दें, 10 सूत्रीय मांग को लेकर छग के 16 हजार NHM कर्मचारी 18 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं और 13 दिन से यह आंदोलन जारी है. हर दिन अलग-अलग तरह से सरकार को जगाने आंदोलन किया जाता है.
NHM कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मांग जायज है और वे आगे भी डटे रहेंगे. कर्मचारियों की मौत हो रही है, फिर भी सरकार सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार लगातार दबाव बना रही है, लेकिन NHM कर्मचारी झुकेंगे नहीं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आन्दोलन जारी रहेगा. आगे अब मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा.