जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने सेमरा गांव में 2 आरोपी का जुलूस निकाला. आरोपी आदतन बदमाश हैं. इसे देखते हुए लोगों में आरोपी का भय खत्म करने और बदमाशों को सबक सिखाने जुलूस निकाला गया. आरोपी का नाम दीपक तिवारी और कमलेश तिवारी है. दोनों आरोपी, सेमरा गांव के ही रहने वाले हैं.
दरअसल, रितेश कश्यप सलखन से सेमरा जा रहा था और इस दौरान पेट्रोल पंप के पास दोनों बदमाशों ने उसे रुक्वाया. रुपये नहीं होने की बात कहने पर मारपीट की और उसके मोवाइल का पासवर्ड लेकर 35 सौ रुपये ट्रांसफर कर लिया. इसके बाद मोबाइल को भी तोड़ दिया. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. फिर आज दोनों आरोपी दीपक तिवारी और कमलेश तिवारी की गिरफ्तारी की. यहां आरोपियों का भय खत्म करने जुलूस निकाला गया.