JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रोहित कुमार दास को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी रोहित दास के खिलाफ BNS की धारा 137 (2), 64 (2), (M), पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी रोहित दास, बिहार के चौथम थाना क्षेत्र के नीरपुर का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पीड़ित ने बताया कि 2 मई को उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर टीम की मदद से नवागढ़ पुलिस ने बिहार से आरोपी रोहित दास के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया है और आरोपी युवक रोहित दास को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!