JanjgirChampa Big News : जिले में फिर हुई चाकूबाजी, नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला किया गया, 4-5 लोगों पर हमला करने का आरोप

जांजगीर-चाम्पा. जिले में फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीद गांव के नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला किया गया है और 4-5 लोगों पर हमला करने का आरोप है. फिलहाल, घायल लड़के का इलाज जिला अस्प्ताल में चल रहा है. मामले में सारागांव पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारियों को दी गई भावपूर्ण विदाई

दरअसल, स्कूल में किसी बात को लेकर छात्रों के 2 गुट में झगड़ा हुआ था. फिर बाद में फिर विवाद हुआ और एक गुट के लड़कों ने अन्य लड़कों को भी बुला लिया. यहां मारपीट हो रही थी. इस दौरान एक लड़के ने नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद घायल लड़का लहूलुहान हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़े -  'जीवनधारा नमामि गंगे' ने रचा इतिहास, IIPA द्वारा प्रशिक्षित होने वाली देश की पहली गैर-सरकारी संस्था बनी, ​नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न

error: Content is protected !!