JanjgirChampa News : जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने पोड़ीदल्हा, कटनई, हरदी के हॉस्पिटल, छात्रावास और स्कूलों का किया निरीक्षण, जमीन में बैठकर बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन, स्कूलों में पढ़ाया और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया…

जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा, कटनई, हरदी गांव के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और इस दौरान मोबाइल से सीएमएचओ से चर्चा की. यहां उन्होंने मरीजों, हॉस्पिटल स्टाफ से चर्चा कर मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली.



कोटमीसोनार गांव के शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में छात्राओं से मुलाकात कर उनके भोजन, पढ़ाई एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. मौहाडीह, सोनाईडीह, बिरकोनी, कटनई, हरदी में स्थित प्राथमिक और मीडिल स्कूलों और आंगनबाड़ी का निरीक्षण का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़े -  Birra Big News : बिर्रा में 2 क्लिनिक को सील किया गया, बम्हनीडीह तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने की कार्रवाई

यहां उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों और मूलभूत सुविधाओं, पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी बच्चों के साथ जमीन में बैठकर मध्याह्न भोजन किया. साथ ही, स्कूलों में पढ़ाया भी. इस दौरान इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

 

error: Content is protected !!