जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जांजगीर-चाम्पा के बम्हनीडीह में परियोजना स्तरीय महतारी सम्मेलन, मेगा हेल्थ कैम्प, बाल मेला, व्यंजन, मेंहदी, रंगोली, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रारूप प्रदर्शन, पोषण मेला का आयोजन किया गया. यहां लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई.



उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं विविध प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बम्हनीडीह मनीषा चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बम्हनीडीह उत्तरा सिदार, स्थाई समिति अध्यक्ष अमृत बाई चौहान उपस्थित थी.






