JanjgirChampa Teacher Suspend : शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक को निलंबित किया, DEO ने की कार्रवाई…. देखिए आदेश…

जांजगीर-चाम्पा. शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक को निलंबित किया, निलंबित प्रधानआठक का नाम लोकपाल बर्मन,
शासकीय प्रायमरी स्कूल का मामला, DEO ने प्रधान पाठक को निलंबित किया



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के शासकीय प्रायमरी स्कूल के प्रधान पाठक को DEO ने निलंबित किया है. प्रधान पाठक का नाम लोकपाल बर्मन है. शराब पीकर प्रधान पाठक स्कूल पहुंचा था और इसका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया था, फिर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

दरअसल, अमोरा गांव के शासकीय प्रायमरी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था और अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद, प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और आज तक प्रधान पाठक द्वारा विभाग को जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में प्रधान पाठक के अनुशासनहीनता को दर्शाता है. फिर DEO ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!