कोरबा. बांकीमोंगरा देशी शराब दुकान से खरीदी गई शराब में जिंदा कीड़ा नजर आया है. वीडियो सामने आने के बाद से मदिरा प्रेमियों में आक्रोश है. यहां मदिरा प्रेमी ने देशी शराब की बोतल अंदर में मौजूद कीड़े का वीडियो बना लिया है और दुकान संचालक पर मिलावट करने का आरोप भी लगाया है.
इधर, शराब दुकान के सामने देशी शराब की बोतल में कीड़ा देखने के बाद कुछ लोग हंगामा करते हुए भी नजर आए. लोगों का कहना है कि शराब में लगातार मिलावट की जा रही है. इसकी वजह से बोतल में जिंदा कीड़ा मिला है. यहां लोगों ने आबकारी विभाग की कार्यशैली और निरीक्षण पर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं.