कोरबा. दर्री थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में तेज़ रफ्तार दो बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवक करीब 20 मीटर तक घसीटाते हुए गिरे हैं. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Janjgir : बाइक में टक्कर के बाद 3 युवक गिरे, CCTV में हादसा हुआ कैद… Video
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज़ गति से बाइक चला रहे थे. इसकी वजह से बाइक को कंट्रोल करना मुश्किल हो गई और दोनों के बीच टक्कर हो गई. बाइक सवार युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. इससे घायलों को ज्यादा चोट आई है. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.