Korba Judgement : बिजली चोरी के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, उपभोक्ता पर 5 लाख 88 हजार का जुर्माना और 2 महीने के कारावास की सजा…

कोरबा. दीपका क्षेत्र के बेलटेकरी में बिजली चोरी के मामले में कोर्ट का फैसला आया है, यहां बिजली चोरी करने उपभोक्ता संतोष राठौर पर 5 लाख 88 हजार जुर्माना और 2 महीने के कारावास की सजा मिली है. जिले में इतने बड़े पैमाने का जुर्माना का यह पहला मामला देखा जा रहा है.



दरअसल, बिना मीटर लगाए हुकिंग सिस्टम से बिजली चोरी करने पर विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने उपभोक्ता को पकड़ा था और अपराध दर्ज कराया था. इस पर सुनवाई करते हुए 24513 यूनिट पर 1 लाख 95 हजार 700 रुपये का तीन गुना 5 लाख 88 हजार न्यायालय ने उपभोक्ता पर जुर्माना लगाया है और 2 माह की कारावास की सजा दी है.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief : चाम्पा के गणेश मंदिर में चोरी, शातिर तरीके से पहुंचे चोर, CCTV में 3 चोर कैद, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!