जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बस स्टैंड के पास पुरानी बात को लेकर युवक राजा महिपाल ने युवती पूजा कुर्रे के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले राजा महिपाल के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, सेमरा गांव की युवती पूजा कुर्रे ने बताया कि उसके गांव के राजा महिपाल ने पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. इधर, नवागढ़ पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक राजा महिपाल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.