Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

सक्ती. जैजैपुर के कचंदा मोड़ में किसानों ने खाद की समस्या को लेकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही, नगर के सभी दुकानों को बंद करके विरोध जताया. यहां जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, किसानों को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान जैजैपुर-पिहरीद, जैजैपुर-बाराद्वार मुख्य मार्ग 6 घण्टे बाधित रहा. अधिकारी के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद थी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 4 लाख 20 हजार रुपये के गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

आपको बता दें, सक्ती जिले के किसान के द्वारा खाद की समस्या को लेकर अलग-अलग जगहों में चक्काजाम किया जा चुका है. कुछ दिनों पहले कचंदा गांव के किसानों ने भी खाद की समस्या को लेकर चक्काजाम किया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि और पशुपालन क्षेत्र महत्वपूर्ण कड़ी के रूप काम करेंगी बिहान की दीदियां : केडी महंत, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

Related posts:

error: Content is protected !!