Saragaon News : पचोरी गांव में बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाकर डिवाइडर को टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ सारागांव थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चांपा. सारागांव थाना क्षेत्र के पचोरी गांव में बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर डिवाइडर को टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



जानकारी के अनुसार, बाइक में हीरालाल यादव, चमरू केवट और बिहारी लोहार चोरिया गांव से अफरीद गांव जा रहे थे और बाइक को बिहारी लोहार चला रहा था. बिहारी लोहार के द्वारा बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर डिवाइडर को टक्कर मार दी. हादसे में पूछे बैठे हीरालाल यादव और चमरू केवट को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव की तैयारी जोरों पर, अयोध्या से पधारेंगे आचार्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाने

पुलिस ने बिहारी लोहार के खिलाफ BNS की धारा 125(1) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!