जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत शिवरीनारायण के पार्षदों के द्वारा अनोखी पहल की गई है. नगर पंचायत के 15 पार्षदों द्वारा 36 वॉट के 50 नग स्ट्रीट लाइट खरीदकर नगर पंचायत में दी गई है और जिस भी वार्ड में लाइट की जरूरत रहेगी, वहां लाइट को लगाई जाएगी.
नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने बताया कि नगर पंचायत के सभी पार्षदों के द्वारा 50 नग स्ट्रीट लाइट दी गई है. चुनाव जीतने के बाद से यहां लाइट की समस्या बनी हुई है. सीएमओ को बोलने के बाद भी व्यवस्था नहीं होने पर सभी पार्षदों की पहल से लाइट खरीदकर दी गई हैं. सीएमओ के द्वारा बिना ऑफिस टेबल खरीदी 3 लाख का भुगतान कर दिया गया है और सीएमओ के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है.