Akalata News : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार 2025” में कल्याणपुर की शिक्षिका श्रीमती बिंदुलता अघरिया सम्मानित

अकलतरा. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में “मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार 2025 एवं शिक्षा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन जांजगीर जिले में किया गया।



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनमेजय महोबे (कलेक्टर जांजगीर-चांपा), व्यास कश्यप (विधायक जांजगीर), नारायण चंदेल (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), श्रीमती कमलादेवी पटले (पूर्व सांसद) एवं श्रीमती सत्यलता मिरी (जिला पंचायत अध्यक्ष) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Farmer Death : खेत में मिली किसान की लाश, 6 दिनों से था लापता, बलौदा पुलिस कर रही तफ्तीश

इस अवसर पर श्रीमती बिंदुलता अघरिया, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला कल्याणपुर, को शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, लगन एवं विद्यार्थियों के हित में किए गए कार्यों के लिए “शिक्षा दूत” के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप मोमैन्टो, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं साल प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नवागढ़ थाना का घेराव, प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था

error: Content is protected !!