Janjgir Police Action : नैला के दुर्गा पंडाल में पहुंचे युवकों से 1700 स्टील के कड़े पुलिस ने उतरवाकर जमा कराया…

जांजगीर-चाम्पा. नैला के दुर्गा पंडाल में पहुंचे युवकों से 1700 स्टील के कड़े पुलिस ने उतरवाकर जमा कराया है. नैला में दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए रोज हजारों लोग पहुंच रहे हैं. यहां तैनात पुलिस द्वारा युवकों के हाथ में पहने स्टील के कड़े निकलवाए गए. इसमें बहुत से कड़े भारी और खतरनाक थे. पुलिस द्वारा इस दिशा में एहतियातन कार्रवाई की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

दरअसल, जिले के कई मेले और भीड़ वाली जगह में विवाद के बाद कड़े से मारने की वजह से मौत की घटना हो चुकी है. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा युवकों से कड़े निकलवाए गए हैं.

error: Content is protected !!