जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना के क्षेत्र के तरौद गांव में स्थित JSW पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक को जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. आरोपी धनंजय, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का सदस्य है, जिसने महाप्रबंधक जितेंद्रपति त्रिपाठी को फोन से प्लांट में नौकरी देने की मांग की थी और नौकरी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.



मामले में महाप्रबंधक ने अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर की जांच की और सीडीआर से बलौदा क्षेत्र के रसौटा गांव के धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके बाद, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.






