जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत पामगढ़ के वार्ड 7 में स्थित शासकीय प्रायमरी स्कूल का शिक्षक जयसिंह राज, शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. फिर अभिभावकों ने हंगामा करते शिक्षा विभाग के अफसर को सूचना दी. फिर जांच के लिए पामगढ़ BEO मोहन कौशिक पहुंचे और अभिभावक, छात्रों से बात की. इस दौरान शिक्षक के शराब पीकर आने की बात की पुष्टि हो गई.
जांच के बाद अब बीईओ द्वारा DEO को जांच प्रतिवेदन भेजे जाएंगे. सबसे बड़ी बात, जिले में शराब पीकर शिक्षकों के स्कूल आने की समस्या खत्म नहीं हो रही है. ऐसे में यह बात समझ आती है कि शिक्षा विभाग के अफसर या तो स्कूलों में जांच करने नहीं जाते और जाते हैं तो ऐसे शिक्षकों को अभयदान देकर रखे हैं ?