जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा की बड़ी नहर में युवती की लाश मिली है. मृतक युवती का नाम सोनम चौहान है, जो कोरबा के मेडिकल स्टोर्स में कार्य करती थी और मृतक लड़की, मूलतः शिवरीनारायण क्षेत्र के सिंघलदीप की रहने वाली है, अभी अपने परिजन के साथ कोरबा में रहती थी.
नहर में युवती के शव मिलने की सूचना के बाद पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. पीएम रिपोर्ट से युवती की मौत की वजह का खुलासा होगा. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.