जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के रसौटा गांव में करंट की चपेट में आकर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
दरअसल, रसौटा गांव के लक्ष्मी यादव का 11 वर्षीय बेटा शुभम, अपने दादा के साथ सोता था. रात में सोया था तो पंखे भी लगे थे. जब हवा शुभम की तरफ कम आई तो उसने पंखे की दिशा को मोड़ा. इसी दौरान 11 वर्षीय शुभम की मौत हो गई. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.