Janjgir-Sakti Big Update : देर रात महानदी से निकाला गया उपसरपंच का शव, DDRF की टीम ने निकाला शव, आज होगा शव का पोस्टमार्टम… सरपंच पति समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-सक्ती. बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल का 48 घण्टे बाद शव मिला है और देर रात 11:30 बजे DDRF की टीम ने महानदी से शव को बाहर निकाला. फिर पुलिस ने शव को मर्च्युरी भिजवा दिया. आज शव का पोस्टमार्टम होगा. मामले में बिर्रा पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शाम तक इन आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि गला दबाकर उपसरपंच की हत्या की गई है और पंचायत की राशि की बंदरबाट को लेकर उपसरपंच की हत्या करने की वजह सामने आई है.



दरअसल, 6 सितंबर की रात उपसरपंच महेंद्र बघेल, अचानक लापता हो गया. दूसरे दिन 7 सितंबर को परिजन ने बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इधर, 36 घण्टे बाद जब उपसरपंच का कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने बिर्रा के चौक पर चक्काजाम कर दिया था. इसके बाद, पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और सरपंच पति समेत 9 लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी दी, तब घण्टे भर बाद चक्काजाम समाप्त हुआ था. आरोपियों ने हत्या कर शव को महानदी में बरेकेल पुल से फेंकने की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में शिक्षक दिवस मनाया गया

दूसरी ओर, उपसरपंच की लाश को पुलिस द्वारा DDRF की मदद से महानदी में खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली, लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चला और रेस्क्यू रोक दिया गया. इस बीच पता चला कि महानदी के बीच में मछुआरे ने शव को देखा है. इसके बाद, पुलिस फिर एक्टिव हुई. पहले तय हुआ कि आज सुबह शव को बाहर निकाला जाएगा, लेकिन फिर देर रात 11:30 बजे महानदी से शव को बाहर निकाल लिया गया. आज उपसरपंच के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa Big News : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप का मामला, हिरासत में लिए गए 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की, कल रात में ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं करने नवागढ़ थाना का घेराव किया था...

error: Content is protected !!