जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सिऊड़ गांव में सेवा पखवाड़ा के तहत पंचायत स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान गांव के मनका दाई मंदिर के पास शासकीय विद्यालय की साफ-सफाई की गई और अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना देवांगन, उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, मण्डल अध्यक्ष समर्थ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.