Sakti Fraud FIR : रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे और उसके 2 अन्य दोस्तों ने फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख रुपये बैंक से निकाले, ट्रेडिंग में लगाए रुपये को निकालने के चक्कर में की 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव के रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे और उसके 2 अन्य दोस्तों ने फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने मामले में फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान के अरमान सिंह कंवर और उसके 2 अन्य दोस्त रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. लाभेश साहू, सकरेलीकला का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

पुलिस के मुताबिक, अमर सिंह कंवर ने बताया कि वह 2024 में आर्मी से रिटायर्ड हुआ है. सक्ती के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ज्वाइंट खाते के चेक में उसकी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर उसके बेटे अरमान सिंह कंवर, रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू ने अलग-अलग डेट पर 3 लाख, 5 लाख कुल 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी कर 8 लाख निकालने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे अरमान सिंह कंवर और उसके 2 अन्य दोस्त रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

error: Content is protected !!