Sakti Fraud FIR : रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे और उसके 2 अन्य दोस्तों ने फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख रुपये बैंक से निकाले, ट्रेडिंग में लगाए रुपये को निकालने के चक्कर में की 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव के रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे और उसके 2 अन्य दोस्तों ने फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने मामले में फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान के अरमान सिंह कंवर और उसके 2 अन्य दोस्त रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू के खिलाफ BNS की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. लाभेश साहू, सकरेलीकला का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

पुलिस के मुताबिक, अमर सिंह कंवर ने बताया कि वह 2024 में आर्मी से रिटायर्ड हुआ है. सक्ती के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ज्वाइंट खाते के चेक में उसकी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर उसके बेटे अरमान सिंह कंवर, रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू ने अलग-अलग डेट पर 3 लाख, 5 लाख कुल 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी कर 8 लाख निकालने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान के बेटे अरमान सिंह कंवर और उसके 2 अन्य दोस्त रॉकी महिलांगे, लाभेश साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला...

error: Content is protected !!