Sheorinarayan Aaropi Julus : कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से हमला करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, जमीन विवाद की वजह से घटना को दिया था अंजाम, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी का जुलूस निकाला. पुलिस ने मामले में आरोपी सूरज तिवारी के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी, तेंदुआ गांव का रहने वाला है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नीरज तिवारी, फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, प्रतीक शुक्ला ने 16 जुलाई को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसके दोस्त हर्षवर्धन तिवारी ने राजेन्द्र शर्मा से 13.55 एकड़ जमीन को 1 करोड़, 60 लाख रुपये में खरीदा था. दोनों के बीच में इकरानाम हो चुका था. इकरारनामा के बाद राजेन्द्र शर्मा ने उसके दोस्त हर्षवर्धन को जमीन का अधिकार सौंप दिया था. इसके बाद खरीदी कि गई जमीन पर नीरज तिवारी, सूरज तिवारी ने जोताई करा दिया था, जिसे देखने 15 जुलाई को वह और उसका दोस्त, कुछ मजदूरों को लेकर तेंदुआ गांव गए थे, जहां खरीदी जमीन की जोताई करवाकर दोनों वापस घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़े -  Champa News : महिलाओं को मचान पद्धति से सब्जी बाड़ी की जानकारी दे रही पशु सखी पुष्पा यादव, अपने घर की बाड़ी में खुद बनाई चार प्रकार के मचान

रास्ते में नीरज तिवारी, सूरज तिवारी तलवार लेकर खड़े थे, फिर जमीन की जोताई कराने की बात को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला किया था. इसकी वजह से उसके दोस्त हर्षवर्धन तिवारी को गंभीर चोट आई थी. उसके साथ भी मारपीट की गई थी. जांच के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी नीरज तिवारी की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

error: Content is protected !!