Sheorinarayan Aaropi Julus : कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से हमला करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, जमीन विवाद की वजह से घटना को दिया था अंजाम, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी का जुलूस निकाला. पुलिस ने मामले में आरोपी सूरज तिवारी के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी, तेंदुआ गांव का रहने वाला है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नीरज तिवारी, फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, प्रतीक शुक्ला ने 16 जुलाई को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसके दोस्त हर्षवर्धन तिवारी ने राजेन्द्र शर्मा से 13.55 एकड़ जमीन को 1 करोड़, 60 लाख रुपये में खरीदा था. दोनों के बीच में इकरानाम हो चुका था. इकरारनामा के बाद राजेन्द्र शर्मा ने उसके दोस्त हर्षवर्धन को जमीन का अधिकार सौंप दिया था. इसके बाद खरीदी कि गई जमीन पर नीरज तिवारी, सूरज तिवारी ने जोताई करा दिया था, जिसे देखने 15 जुलाई को वह और उसका दोस्त, कुछ मजदूरों को लेकर तेंदुआ गांव गए थे, जहां खरीदी जमीन की जोताई करवाकर दोनों वापस घर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

रास्ते में नीरज तिवारी, सूरज तिवारी तलवार लेकर खड़े थे, फिर जमीन की जोताई कराने की बात को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला किया था. इसकी वजह से उसके दोस्त हर्षवर्धन तिवारी को गंभीर चोट आई थी. उसके साथ भी मारपीट की गई थी. जांच के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी नीरज तिवारी की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!