Sheorinarayan News : अन्य राज्यों के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में शिक्षा की प्राप्ति के लिए लालायित हों, ऐसा कार्य करें : रमेश बैस, हम अपने लिए नहीं, देश और समाज के लिए कार्य करें तो देश की निश्चित ही उन्नति हो सकती है

शिवरीनारायण. त्रिपुरा, झारखंड तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होने के लिए शिवरीनारायण पहुंचे। भगवान श्री शिवरीनारायण जी का दर्शन -पूजन करने के पश्चात सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान करने के पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि- शिक्षा विद्यार्थी ग्रहण करता है शिक्षक उसे शिक्षा प्रदान करते हैं। गुरु की स्थिति के संदर्भ में यहां तक कहा गया है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागु पाए।‌ अर्थात गुरु का महत्व इतना अधिक है कि कवि को यह सोंचना पड़ गया कि मैं पहले भगवान को प्रणाम करूं या शिक्षक को ?



उन्होंने कहा कि शिक्षा की प्राप्ति के लिए छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्रा महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा क्यों जाते हैं ? क्या हम इस क्षेत्र में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं कर सकते कि अन्य राज्यों की छात्र-छात्रा छत्तीसगढ़ में शिक्षा की प्राप्ति के लिए लालायित हो! शिक्षकों का कर्तव्य है कि विद्यार्थियों की ओर ध्यान दें, नौकरी करना नहीं, शिक्षा प्रदान करना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक 11:00 घर से निकलकर स्कूल जाते हैं 2:00 बजे जिस बस से स्कूल गए थे उसी बस से वापस आ जाते हैं, ऐसे शिक्षकों से हम बच्चों की भलाई की अपेक्षा नहीं कर सकते. हम अपने लिए नहीं समाज और देश के लिए कार्य करें तो निश्चित ही देश की उन्नति होगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Wife Murder : चाकू मारकर पत्नी की हत्या, पति ने खुद की नस भी काटी, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही तफ्तीश

कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने कहा कि -इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महामहिम राज्यपाल बैस जी छोटे से गांव गोढ़ी से चलकर रायपुर आए, रायपुर में पार्षद, विधायक फिर सात बार सांसद और तीन बार राज्यपाल रहे। हमारा सौभाग्य है कि आज वे हमारे इस विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए हैं। हमारे लिए यह भी सौभाग्य की बात है कि हम उन शिक्षकों का सम्मान करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Breaking : नैला में 7 लाख रुपये से अधिक की लूट, खाद व्यापारी हुआ लूट का शिकार, दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, SP और ASP पहुंचे मौके पर...

इस अवसर पर विशेष रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश केसरवानी, आर के सिन्हा, निरंजन लाल अग्रवाल, हेमंत दुबे, सुखराम दास, सुबोध शुक्ला, योगेश शर्मा, गोविंद यादव, कमलेश सिंह, उदयराम केवट, ओम प्रकाश शर्मा, बसंत देवांगन, देवालाल सोनी, सोनाऊ राम गुप्ता, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्रा प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : फीस वृद्धि और व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ NSUI ने शव यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

error: Content is protected !!