जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव में दल्हापहाड़ के नीचे अज्ञात 3 बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके मोबाइल को लूट कर भाग गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात 3 बदमाशों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 304(2), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के युवक राजा रात्रे ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दल्हापहाड़ घूमने गया था. वहां से वापस आते समय दल्हापहाड़ के नीचे 3 बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उसके पास रखे मोबाइल को लूट कर जंगल की ओर भाग निकले. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात 3 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.






