Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी हुई है और युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया है. घायल युवक मुकेश चौहान को अकलतरा CHC में भर्ती किया गया है. चाकूबाजी की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस पहुंची और बदमाशों के बारे में पता लगाने जुटी हुई है.



दरअसल, कोटगढ़ गांव में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और बदमाशों के बारे में पूछताछ की. फिलहाल, 3-4 युवकों द्वारा चाकू मारने की बात सामने आई है. घायल युवक को अकलतरा CHC में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

युवक के हाथ और पैर में चोट लगी है. सबसे बड़ी बात यह है कि अकलतरा क्षेत्र में पहले भी चाकूबाजी की घटना हो चुकी है और चाकूबाजी का सिलसिला नहीं थम रहा है.

error: Content is protected !!