जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के रमन नगर में पटाखा फोड़ने से मना करना शिक्षक और उनके शिक्षक भाई को महंगा पड़ा है. घर के पास पटाखे फोड़ रहे युवकों ने शिक्षक और उसके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला कर दिया. साथ ही, पिता और बहन पर भी रॉड, डंडे से हमला कर दिया.
रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 8 नामजद और अन्य लोगों पर हमला करने का अपराध दर्ज किया है और पुलिस कर तफ्तीश कर रही है. इधर, वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं. हमला से घायल शिक्षक प्रणव सिंह, जिला अस्पताल में भर्ती है और उनका शिक्षक भाई प्रफुल्ल सिंह को भी चोट आई है. उनके बीमार पिता को भी चोट आई है, वहीं बहन का हाथ फैक्चर हो गया है.