Janjgir Big News : मेडिकल दुकान संचालक की कार में तोड़फोड़, CCTV में घटना कैद, पुलिस को दी गई सूचना…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में मेडिकल दुकान संचालक की कार में तोड़फोड़ हुई है. अज्ञात बदमाश ने ईंट मारकर की तोड़फोड़ की है. CCTV में घटना कैद हुई है. मेडिकल दुकान संचालक विजय साहू ने पुलिस को सूचना दी है.



दरअसल, विजय साहू ने अपनी कार को घर के परिसर में खड़ी किया था. देर रात अज्ञात बदमाश आया और ईंट से मारकर कार के कांच को तोड़ दिया है. CCTV में घटना कैद हुई है. जिस तरह घटना हुई है, उससे रंजिशवश बदमाश द्वारा कार के कांच को ईंट से तोड़ने की आशंका जताई गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

error: Content is protected !!