Janjgir News : सांप के डसने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते वक्त 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगुहडीह गांव के मोहन लाल महिलांगे को सांप के डसने से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



दरअसल, नेगुहडीह गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति मोहन लाल महिलांगे, अपने घर में कपड़ा पहन रहा था. इस दौरान उसे सांप ने डस लिया. परिजन इलाज के लिए मोहन लाल को नवागढ़ अस्पताल लेकर आये थे, जहां गंभीर स्थिति होने जिला अस्पताल रेफर किया गया था. इस दौरान रास्ते में मोहन लाल महिलांगे की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!