Janjgir News : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में जूनियर डॉजबाल राज्य चयन परीक्षण का होने जा रहा आगाज़

जांजगीर. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में अक्टूबर 2025 को जूनियर डॉजबाल राष्ट्रीय चैम्पियनशि 2025-26 के तहत राज्य स्तर पर खिलाड़ियों का चयन परीक्षण किया जायेगा।



इस चयन परीक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी खिलाड़ी सम्मिलित होगें। इन खिलाड़ियों का चयन इनकी प्रतिभा एवं प्रदर्शन के माध्यम से किया जायेगा। इस गतिविधि के आयोजन से समस्त ब्रिलियंट परिवार आनंदित है। साथ ही इस चयन परीक्षण के सुचारू संचालन के लिये ब्रिलियंट परिवार की महत्पूर्ण भूमिका रहेगी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!