Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

सक्ती. मालखरौदा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने अचरितपाली गांव में 10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है. इस मौके पर सरपंच गायत्री परमानंद चौहान, सचिव मोहन चंद्र, पंचगढ़ एवं ग्रामीण मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का आभार जताया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव साय सरकार संवेदनशील सरकार है. हर वर्ग को साथ लेकर सरकार काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. इससे हर गांव तक आसानी से विकास पहुंचेगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!