Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

सक्ती. मालखरौदा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने अचरितपाली गांव में 10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है. इस मौके पर सरपंच गायत्री परमानंद चौहान, सचिव मोहन चंद्र, पंचगढ़ एवं ग्रामीण मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का आभार जताया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव साय सरकार संवेदनशील सरकार है. हर वर्ग को साथ लेकर सरकार काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. इससे हर गांव तक आसानी से विकास पहुंचेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!