जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गांव में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया और हादसे में मौके पर ही महिला की मौत गई. हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर फरार है. पुलिस द्वारा CCTV से वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है.
शिवरीनारायण की रहने वाली बुजुर्ग महिला धरमीन बाई कश्यप, दुरपा गांव की ओर गई थी और गौशाला के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया है. अज्ञात वाहन की खोजबीन के लिए CCTV खंगाला जा रहा है.